November 21, 2024 7:23 PM

Menu

सोनभद्र : रायपुर के थाना प्रभारी से जुड़ी अहम बातें, आतंकी से अकेले लोहा ले चुके कांस्टेबल से हुई थी यूपी पुलिस में शुरुआत।

  • आतंकी से अकेले लोहा ले चुके नागेश कुमार सिंह वर्तमान थाना प्रभारी रायपुर सोनभद्र की आइये जाने उनकी कुछ अनकही/ अनसुनी बातें। (Sonbhadra News) 

सोनभद्र / वेदव्यास सिंह मौर्य /आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

सोनभद्र (Sonbhadra)  जिले के रायपुर (Raipur)  थाना प्रभारी अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और वर्दी का खौफ आम जनता से मिटाकर निस्वार्थ सेवा से काम करने वाले नागेश सिंह (Nagesh Singh) कम समय में जो शोहरत पायी है वो काबिलेतारीफ है। आज नागेश सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

थाना प्रभारी रायपुर सोनभद्र – नागेश सिंह

यहां से शुरू हुई थी यूपी पुलिस (UP Police) में इनकी सर्विस

आतंकी से अकेले लोहा ले चुके नागेश सिंह आइये जाने उनकी कुछ अनसुनी बाते। नागेश सिंह मूल रूप से ग्राम महुआ थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ के निवासी हैं। 16 अगस्त 1997 में इन्होंने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करते हुये मुरादाबाद से अपनी ट्रेनिंग पूरी किया कांस्टेबल के पद पर बिजनौर जिले में पहली पोस्टिंग हुई।

एक मुठभेड़ में कई पुलिस के हत्यारे शातिर अपराधी को अकेले पकड़ा

इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे आतंकवादी को अकेले मोर्चा लेते हुए पकड़ा, जिसका नाम सुरेंद्र सिंह ग्रेटर था। इस आतंकी ने अमरोहा में एक दरोगा, दो सिपाही होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दिया था। नागेश सिंह (Nagesh Singh) ने जौनपुर में पोस्टिंग के दौरान ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान हुए गोलीकांड का खुलासा करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाया था।

Also Read : Sonbhadra News : सोनभद्र का यह गांव जहां पानी की बूंद को तरस जाते है लोग, चुआड़ से पीते है पानी। 

2013 में दरोगा की परीक्षा उत्तीर्ण कर कौशांबी में ली पोस्टिंग

2013 में इन्होंने दरोगा की परीक्षा दी और बतौर दरोगा पहली पोस्टिंग कौशांबी जिले के सलाहपुर चौकी थाना मे एसआइ के पद पर तैनाती हुआ। उसके बाद मुहूर्त गंज के चौकी इंचार्ज बने। 2015 मे नागेश सिंह (Nagesh Singh)  इलाहाबाद मे एसओजी और सर्विलांस प्रभारी के रूप में तैनात रहे।

करोड़ों रुपए के डाका का किया खुलासा

इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद गैंग के 10 अपराधियों को सरेंडर कराया। उसके बाद थानाध्यक्ष के पद पर रहते हुए इन्होंने बैंक का लाकर काटकर करीब 8 करोड़ की डकैती का खुलासा किया। साथ ही दुर्गापूजा पंडाल में हुई एक सनसनीखेज हत्या और एक सुनार की दुकान में करीब एक करोड़ की चोरी का भी इन्होंने पर्दाफाश किया।

सोनभद्र (Sonbhadra) के विभिन्न थानों में दे चुके हैं सेवा, गर्व है हमें ऐसे देश के सपूत पर

सोनभद्र (Sonbhadra)  में शक्तिनगर थानाध्यक्ष रहने के दौरान इन्होंने अनपरा बैंक लूट का खुलासा किया था। वर्तमान में नागेश सिंह (Nagesh Singh)रायपुर थानाध्यक्ष है।इंसाफ पसन्द व सरल स्वाभाव के नागेश सिंह कहते हैं के दुर्दांत अपराधियों का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियों को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है। वर्तमान हालात में रायपुर (Raipur)  में मादक पदार्थों , पशुओं की तस्करी जैसे अपराध पूर्णतः काबू में है।

Also Read : Sonbhadra News : नगर निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार की गाइडलाइन जान लें, भूलकर भी न करें ये गलती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On