November 22, 2024 8:30 PM

Menu

सोनभद्र लॉक डाउन3.0:-आप लॉकडाउन में किसी शहर में फंसें हैं, तो घर वापसी के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन।

  • सोनभद्र – सोनप्रभात

सोनभद्र जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने आज एक वीडियो जारी करते हुए प्रवासी कामगारों एवम अन्य सभी लोगो के घर वापसी की जानकारी को साझा किया है।

जिलाधिकारी ने आज बताया कि “सरकार ने यूपी आने वाले प्रवासी कामगारों के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसमें दूसरे राज्य के यूपी में रह रहे लोगो का भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंते है। इसके लिए एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर पंजीकरण की यह सुविधा ‘उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु’ और ‘अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु’ इस लिंक्स पर उपलब्ध करा दी गई है। यह सुविधा मंगलवार 5 मई को दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के एण्ड्राइड एप मोबाइल पर भी उपलब्ध हो जाएगी। जनसुनवाई पोर्टल पर किए गए पंजीकरण को यात्रा की अनुमति नहीं माना जाएगा। सक्षम स्तर से अनुमति मिलने पर आवेदक को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।”

इसी दौरान जिलाधिकारी ने लॉक डाउन में सोनभद्र जनपदवासियों द्वारा मिल रहे सहयोग की सराहना करने के साथ ही जनपदवासियों से अपील भी किया है कि “जब भी बाहर निकले मास्क अवश्य पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग (एक शरीर से दूसरे शरीर के बीच 2 गज की दूरी ) का भी ध्यान रखिये तथा नियमित अंतराल में अपने हाँथ कम से कम 20 सेकंड तक जरूर धोते रहे ।”

सोनभद्र के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करे- सोनप्रभात प्लेस्टोर पर टाइप करें- Sonprabhat

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On