सोनभद्र : वन विभाग ने पकड़ा एक ट्रक कत्था का बोटा,

  • ट्रक में बिना परमिट लदा है 13 टन कत्था ,ट्रक मालिक और चालक हिरासत में।
  • वन प्रभाग रेणुकूट के जरहा रेंज क्षेत्र के गावो में कटे थे पेड़।

म्योरपुर/सोनभद्र : आशीष गुप्ता / सोन प्रभात 

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के वन प्रभाग रेणुकूट के पिपरी रेंज क्षेत्र के रानीताली और टोल टैक्स के बीच वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की सुबह 5 बजे पिपरी रेंजर और सहकर्मियों ने बिना परमिट के परिवहन करते एक ट्रक कत्था (खैर) का बोटा पकड़ा है जिसे रेंज कार्यालय लाकर वाहन को सीज करने के साथ चालक और ट्रक मालिक को हिरासत में ले लिया है।पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार ने सेल फोन पर बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी पर डीएफओ कमल कुमार के निर्देश से टीम मुर्धवा से हाथी नाला के बीच लगी रही ।इस बीच ट्रक आगे निकल गया।जिसका पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया गया।बताया कि बोटो की गिनती जारी है और लगभग 13 टन बोटा लदा है जिसकी कोई कागजात नहीं है।

बताया कि कत्था का बोटा जरहा रेंज के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती गांवों से कटवाकर कई जगह रखा गया था। जिसे बभनी क्षेत्र के चर्चित तस्कर कटवाए थे।ऐसी जानकारी पूछ ताछ से मिल रही है।बताया कि इससे पहले भी बिना परमिट का बोटा तस्करी की जानकारी मिल रही है।
एस डी ओ अखिलेश पटेल ने बताया कि अभी मै अन्य कार्यों में व्यस्त हूं वोटा पकड़ा गया है शख्त कार्यवाही होगी और वाहन को सरकारी संपति घोषित करने का प्रयास किया जाएगा।

सुबह की पहुंचे तस्कर 12 लाख देने की पेशकश

म्योरपुर/रानीताली में ट्रक पकड़े जाने के बाद बभनी क्षेत्र के एक तस्कर मौके पर पहुंच गया और वन कर्मियों को 12 लाख देने की पेशकश कर ट्रक छोड़ने का आग्रह किया।लेकिन रेंजर के कड़े तेवर के बाद कथित तस्कर भाग खड़े हुए।सेल फोन पर रेंजर राघवेंद्र ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि इससे पता चलता है कि तस्करों की पैठ कितनी गहरी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On