- विभागीय लापरवाही से एक और बिजली कर्मी की मौत के मामले में तीन अधिकारी पर केस दर्ज।
- स्विच यार्ड में फ़्यूज किट लगाते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से हुआ हादसा।
- एक्सीयन, एसडीओ, जेई पर लापरवाही का आरोप, एक करोड़ रूपए मुआवजा की मांग।
Sonbhadra News : Report By : Vinod Gupt @Sonprabhat Live
सोनभद्र : बीजपुर नधिरा सबस्टेशन के स्विच यार्ड में 33 केवीए मेनलाइन का फ्यूज किट लगाते समय रविवार की देर शाम एक बिजली कर्मी की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।

कब, कैसे हुआ हादसा?
बताया जाता है कि हादसे से दो दिन पहले नधिरा सबस्टेशन का निरीक्षण करने पहुँचे पिपरी एक्सीयन सुजीत गुप्ता के मौखिक आदेशानुसार उपकेंद्र पर तैनात टीजीटू आपरेटर प्रदीप गुप्ता उम्र 44 पुत्र शिवप्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम बैना थाना बभनी, फ़्यूज किट लगा रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजरी जलकल फीडर नमामि गंगे की 33 केवीए मेनलाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आगे जो मुख्य बात सामने आई – बताया गया कि दुर्घटना के समय जलकल फीडर की लाइन का पिपरी से सम्बंधित अधिकारी ने शटडाउन नही लिया था और ऐसे ही लापरवाही पूर्वक कार्य कराया जा रहा था। उधर मृतक कर्मी के पिता का आरोप है, कि इतनी बड़ी घटना के बाद जानकारी होने पर भी एसडीओ राहुल सुंदरम मौके पर नही आए।
पहले भी लापरवाहियों से हुए कई हादसे, आखिर कब तक?
गौरतलब हो कि इसके कुछ वर्ष पूर्व बभनी निवासी लाइनमैन जितेंद्र कुमार की करंट से मौत हुई थी, इसके बाद वर्ष 2023 जून में पिंडारी निवासी अनिल कुमार लाइनमैन की मौत करंट लगने से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस हादसे से सप्ताह भर पहले सिंदूर निवासी संदीप गुप्ता संविदा लाइनमैन हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर जीवन और मौत से खाट पर जूझ रहा है। वही 7 अप्रैल 2024 रविवार को नधिरा उपकेंद्र पर ड्यूटी के दौरान प्रदीप गुप्ता की मौत ने बिजली कर्मियों के रोंगटे खड़े कर दिए है। लोग अब यही पूछ रहे हैं, कि आखिरकार कब तक बिजली कर्मी विभागीय लापरवाही का शिकार होते रहेगें।
बेटा खोकर, बुजुर्ग पिता को न्याय की आस
मृतक प्रदीप गुप्ता के पिता शिवप्रसाद की तहरीर पर बभनी पुलिस तीन अधिकारियों एक्सीयन पिपरी सुजीत गुप्ता, एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम,जेई नधिरा लोकनाथ सपकोटा के विरुद्ध धारा 304 ए, 287 के अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में प्रदीप के पत्नी और बच्चों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए मामले की टेक्निकल टीम से जांच और सम्बन्धित लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत एक्सीयन सुजीत गुप्ता से फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन काट दिया, जिसके कारण विभागीय पक्ष नही लिया जा सका।


Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

