July 18, 2025 2:37 AM

Menu

सोनभद्र : सड़क बनाने की बजाए कीचड़ हटवाया जा रहा।

सोनभद्र.सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

जिस सड़क को बनाए जाने की मांग कई सालों से की जा रही है; वो सड़क तो नहीं बनी,अलबत्ता गीली मिट्टी, कीचड़ हटवाकर तात्कालिक राहत दी जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरपालिका परिषद राबर्ट्सगंज अंतर्गत वार्ड नं 24, कम्हारी मोहाल , जिसे कुछ वर्ष पहले ही, नगरपालिका में शामिल किया गया है, सड़क के निर्माण और पेयजल सुविधा के लिए अब भी तरस रहा है.

इसी वार्ड में सीबीएसई बोर्ड और यूपी बोर्ड के कालेज भी स्थित हैं, जहां हजारों छात्र/छात्राएं पड़ते हैं.
बरसात शुरु होते ही सड़कों का बुरा हाल है. मिट्टी और कीचड़ से कई सड़कें पट गई हैं, जिससे स्कूली बच्चों को कीचड़ से सनी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है.
समस्या और भी गंभीर इसलिए हो गई कि कुछ सड़कों पर नालियों का निर्माण कराया गया और खोदी गई मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ कर ठेकेदार गायब हो गया.
लगातार बारिश से, नाली से निकली मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई. लगातार प्रयास के बाद नगरपालिका प्रशासन द्वारा बुलडोजर से कीचड़ और मिट्टी तो हटा दिया गया किंतु इससे बने गढ्ढे भारी बारिश में जलजमाव की वजह बन जायेंगे.

गर्मी में डेढ़ महीने तक, मोहल्ले के लोग पेयजल हेतु टैंकर के लिए टकटकी लगाए रहे, अब बरसात शुरु हुई, तो दूसरी मुसीबत आ खड़ी हुई.
बताते चलें कि कुछ वर्ष पहले, नपा राबर्ट्सगंज सीमा का विस्तार हुआ और 17 गांव, कुछ आंशिक, कुछ पूर्णरूप से नपा में शामिल हुए किंतु 3 साल गुजर जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा सकीं.
कम्हारी मोहाल निवासी विजयराम पांडेय ने नगरपालिका प्रशासन से मांग किया कि सड़क और पेयजल जैसी प्राथमिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, पक्की सड़क का निर्माण हो, पाइपलाइन बिछाकर पेयजलापूर्ति हो.
आख़िर कब तक टैंकर से प्यास बुझाई जाती रहेंगी?
आख़िर कब तक सड़क से कीचड़ हटाकर आवागमन सुगम करने का अस्थाई उपाय किया जाता रहेगा?

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On