सोशल मीडिया के जरिए पहले हुआ प्यार,शादी के दिन नही आये दूल्हे राजा
दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतज़ार, रात भर नही आई बारात
बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार में शनिवार की रात दूल्हे के इंतजार में दुल्हन रातभर मंडप में बैठी रही लेकिन रात भर न तो बारात पहुंची न ही दूल्हा । थक हार कर रविवार की सुबह दुल्हन ने महिला हेल्प लाइन नम्बर को फोन कर मदद की गुहार लगा दी।जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बीजपुर बाजार निवासी रामसहाय गौड़ की पुत्री की बारात गोरखपुर से बीजपुर बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे आनी थी बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी टेंट लग गया, मंडप सज चुका था जयमाला के लिए स्टेज भी तैयार था डीजे पर मंगल गीत बज रहा था खाना पीना भी शुरू हो गया घराती रिश्तेदार पहुंच चुके थे शाम तक सब कुछ सामान्य था । धीरे धीरे समय बीतता गया लेकिन जब देर रात तक बारात नही आयी तो लड़की के पिता ने दूल्हे के फोन पर बात की दूल्हे ने बताया कि थोड़ा समय लगेगा लेकिन 10 बजे तक भी बारात नही पहुंची तो दुबारा फोन किया गया तो फिर थोड़ी देर बाद का हवाला दिया गया लेकिन पूरी रात दूल्हा व बारात नही पहुंची । इधर पूरी रात सज धज कर दुल्हन मंडप में बैठ दूल्हे का इंतजार करती रही सुबह जब दुल्हन के सब्र का बांध टूट गया तो दुल्हन ने महिला हेल्प लाइन पर फोन कर मदद की गुहार लगायी । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ अग्रवाल धर्मशाला पहुंच गए मामले की पूरी जानकारी ली तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए पता चला की सोशल मीडिया के माध्यम से लड़के की बात लड़की पक्ष से होती थी लड़की की माँ ने लड़के के सामने अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़का राजी हो गया । दुल्हन के मा बाप ने कोई छानबीन नही किया ना ही लड़के के मा बाप से कभी बात किया और ना ही एक दूसरे को देखा । दुल्हन के पिता ने कर्जा कर बेटी की शादी की पूरी रंगारंग तैयारी कर दी कार्ड छपवा कर बांट दिए लेकिन ऐन मौके पर दूल्हा बारात लेकर नही पहुंचा ।दूल्हे युवराज से मोबाइल पर जानकारी चाही तो उसने बताया कि बारात लाने की कोई बात ही नही हुई थी ।