–
सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत् श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया। आज दिनांक 05.05.2023 को समय लगभग 05.00 बजे सुबह गठित टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर दो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप हरियाणा से बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भरहां माइनर के करीब 500 मीटर मीरजापुर की तरफ रोड के किनारे बहदग्राम डिलाही से दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 HR 45 B 8303 तथा वाहन संख्या PB 65 BD 2167 ASHOK LEYLAND को मय चालक तथा खलासी व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि पंजाब व हरियाणा से बनी हुई अवैध अंग्रेजी शराब को बेचने के लिए हम रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे थे । हम लोग इन वाहनों के चालक हैं, हमारी गाड़ियों में शराब का मालिक राजीव सिंह सिद्धू पुत्र अज्ञात द्वारा ये गाड़ी जालन्धर पार कर अमृतसर रोड व्यास स्थान पर शराब की गाड़ी हम लोगों को दी गयी तथा 50000 रुपये दिये गये तथा मालिक द्वारा बताया गया कि बिहार में मेरे बताये व्यक्ति को सुपुर्द कर देना ।
गिरफ्तारी का विवरण –
- नरेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास, निवासी ग्राम सारन, थाना छप्पर, जिला यमुना नगर, हरियाणा, उम्र लगभग 52 वर्ष ।
- सुरेश खत्री पुत्र श्रीकिशुन खत्री, निवासी ग्राम कोठो, थाना शोलन, जिला शोलन, हिमांचल प्रदेश, उम्र लगभग 22 वर्ष ।
- भीमसेन खत्री पुत्र केदार खत्री, निवासी रामदरबार फेस-2 मकान नं0-1439, थाना रामदरबार, जिला चण्डीगढं, उम्र लगभग 38 वर्ष ।
वांछित अभियुक्त-
राजीव सिंह सिद्धू पुत्र अज्ञात, पता अज्ञात ।
बरामदगी का विवरण:-
- 1000 पेटी में 29268 बोतलों में कुल 8865 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत मय वाहन 01 करोड़ 10 लाख रूपये) बरामद ।
- दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 HR 45 B 8303 में कुल 450 पेटी में 13668 बोतलों में कुल 3987 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा वाहन संख्या PB 65 BD 2167 ASHOK LEYLAND में कुल 15600 बोतलों में कुल 4878 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
- निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
- निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
- वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
- उप निरीक्षक रुपेश सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव स्वाट/एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 मनीराम सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 अभिषेक भारती, का0 प्रमोद कुशवाहा, थाना करमा जनपद सोनभद्र ।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा 20 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.