सोनभद्र : 2016 बैच के आईपीएस अभिषेक वर्मा बने नए पुलिस अधीक्षक, अशोक कुमार मीणा का हरदोई स्थानांतरण।

सोनभद्र / आशीष गुप्ता – संजय सिंह / सोन प्रभात 

सोनभद्र जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कई जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इसी क्रम में सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का स्थानांतरण कर उन्हें हरदोई जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनकी जगह 2016 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

अभिषेक वर्मा इससे पूर्व आगरा रेलवे पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे और अपनी कार्यकुशलता, अनुशासनप्रियता और अपराध नियंत्रण के लिए चर्चित रहे हैं। रेलवे पुलिस में रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण अभियानों का नेतृत्व किया, अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया।

सोनभद्र जैसे खनन क्षेत्र व आदिवासी बहुल जिले में पुलिस अधीक्षक का पद हमेशा चुनौतीपूर्ण माना जाता है। यहां अवैध खनन, मादक पदार्थों की तस्करी, सीमा क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण, नक्सली गतिविधियों की निगरानी जैसी बड़ी जिम्मेदारियां रहती हैं। अभिषेक वर्मा से जिले के लोग अपेक्षा कर रहे हैं कि वे इन मोर्चों पर सक्रिय रहेंगे और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

वहीं, outgoing एसपी अशोक कुमार मीणा ने अपने कार्यकाल में कई अहम कार्रवाइयां कीं और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके हरदोई स्थानांतरण के बाद अब जिले की कमान अभिषेक वर्मा संभालेंगे। पुलिस विभाग में इस परिवर्तन से नए उत्साह का माहौल है।

प्रदेश में हालिया फेरबदल को लेकर यह माना जा रहा है कि सरकार आगामी त्योहारों व चुनावों को देखते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक मशीनरी को और सक्रिय बनाने की दिशा में यह कदम उठा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On