February 6, 2025 8:28 AM

Menu

सोनभद्र–: 29 कोरोना संक्रमित और मिले, संख्या हुई 1127+ 

सोनभद्र – सोनप्रभात 

वेदव्यास सिंह मौर्य⁄ आशीष गुप्ता –

  • सागोबांध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव।
  • म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र से 11 नए कोरोना संक्रमित। 
  • चोपन ब्लॉक क्षेत्र से 10 नए कोरोना केस, 6 नए केस रॉबर्ट्सगंज से तथा 2 अन्य केस आज मिले। 

सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढते जा रही है, आज प्राप्त रिपोर्ट में 29 नए संक्रमितों की पुष्टि सीएमओ डॉ० एस०के०उपाध्याय ने की है।

  • म्योरपुर ब्लॉक से नए मरीजों का सिलसिला नही थम रहा– 

बताते चले कि जिले के कुल मरीजों की संख्या का लगभग आधे मरीज म्योरपुर ब्लॉक से सबसे अधिक मिल रहे हैं, आज के ही रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं छ०ग० बार्डर क्षेत्र के पास गांव सागोबांध( म्योरपुर ब्लॉक) के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अभी तक छ०ग० बार्डर क्षेत्र से सटे गांव से पहला केस मिला है। जिससे जनमानस में भय भी व्याप्त है।

17 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में चोपन ब्लॉक क्षेत्र से 10 नए कोरोना केस, म्योरपुर विकासखंड क्षेत्र से 11, चोपन से 6 नए केस रॉबर्ट्सगंज से तथा 2 अन्य केस मिले हैं।

“घरों से बाहर निकलते समय मास्क की अनिवार्यता बनी हुई है साथ ही समाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए, हैण्डवाश, सेनेटाइजर का प्रयोग समय–समय पर विशेष रूप से करें।” 

सुरक्षित रहेंǃ

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On