November 21, 2024 8:37 PM

Menu

सोनभद्र_ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अंतर्गत बेटी बचाओ- बेटी पढाओ स्लोगन का स्टीकर चस्पा कर दिया गया शुभ संदेश

Sonprabhat live

सोनभद्र में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अंतर्गत तहसील परिसर रावर्टसगंज में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत श्लोगन का स्टीकर चस्पा कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं उपस्थित आम जनमानस से अपील किया गया कि बेटीयो को भी समान अधिकार दें ” बेटी -बेटा एक समान फिर क्यों भेद करे इंसान” का सन्देश दिया गया और ब्लाक चोपन के ग्राम -पटवध मे महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सभी हेल्पलाइन नंबर ,पोक्सो एक्ट के दंड और अपराध तथा बालिकाओं को छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने और हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग कर अपनी सुरक्षा करने के लिए

प्रोत्साहित किया गया । इसके साथ बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई कौशल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर का प्रयोग कर आत्मनिर्भर बनने के उपाय बताए गए । इसके अलावा महिला कल्याण विभाग की समस्त जन कल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा अन्य विभागों की सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति सिंह,संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक जेंडर स्पेस्लिस्ट साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सत्यम् चौरसिया,अशु गिरि समेत लगभग 60 महिलाएं 45 बालिकाएं, 20 बालक और 50 पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On