सोन पम्प नहर में 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

सोनभद्र संवाददाता: अनिल कुमार अग्रहरी / Sonprabhat News


चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोला में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सोन पम्प नहर में एक वृद्ध व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। नहर में शव दिखते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से शव को सोन पम्प नहर से बाहर निकलवाया गया और पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई।

शव की शिनाख्त रामकुमार गोंड उर्फ गईता, पुत्र इनरमन गोंड, उम्र लगभग 70 वर्ष, निवासी बशहवा टोला, ग्राम पंचायत बेलछ, थाना चोपन के रूप में की गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान श्याम नारायण गोंड ने भी मृतक की पहचान अपने ग्राम पंचायत के निवासी रामकुमार गोंड के रूप में की।

ग्राम प्रधान व परिजनों के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और एक दिन पूर्व घर से लापता हो गए थे। परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन शनिवार सुबह उनका शव नहर में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि नहर के पास पुलिया पार करते समय संतुलन बिगड़ने के कारण वृद्ध नहर में गिर गए होंगे, जिससे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

फिलहाल चोपन पुलिस ने मौके पर आवश्यक जांच-पड़ताल कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On