January 21, 2025 3:59 AM

Menu

सोन प्रभात लाइव संपादक आशीष गुप्ता के जन्म दिवस पर सोन प्रभात परिवार के तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सोन प्रभात / संपादकीय (जन्म दिवस विशेष )

सोन प्रभात | सोनभद्र की खबरों में एक अलग छाप छोड़ने और नित्य नए अंदाज में खबरों को पेश करने के लिए जाने जाना वाला सोन प्रभात लाइव न्यूज के संपादक आशीष गुप्ता को सोन प्रभात परिवार की तरफ से जन्मदिवस की ढेर सारी बधाई और अशेष शुभकामनाएं। सोन प्रभात आज से 3 साल पहले अस्तित्व में आया उसके बाद कभी मुड़कर पीछे नही देखा, नित्य नए आयाम स्थापित करते गए। आज की तिथि में दस हजार से भी अधिकों न्यूज आर्टिकल, लेखों का संपादन प्रधान संपादक आशीष गुप्ता के द्वारा किया जा चुका है। विधानसभा के चुनावी यात्रा में वीडियो रिपोर्टिंग में कुशल एंकरिंग और संचालन कर गुप्ता ने इस न्यूज चैनल को अलग मुकाम हासिल कराया। सभी उपलब्धियों का श्रेय संपादक ने अपने सहयोगी संवाददाताओं , सहकर्मियों और सोन प्रभात के सुद्धि पाठक जनों को दिया।

आज 27 वें जन्मदिवस के विशेष मौके पर सह संपादक सोन प्रभात सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” लिखते हैं –

“सोन प्रभात न्यूज चैनल के प्रधान संपादक आशीष कुमार गुप्ता के जन्म दिवस पर सोन प्रभात न्यूज की टीम से ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

सोनभद्र के प्रसिद्ध कवि, लेखक और साहित्यकार डॉ ० जितेंद्र कुमार सिंह ‘संजय’ लिखते हैं –

“अनुज आशीषकुमार गुप्ता को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अशेष स्वस्तिकामनाएँ। रामजी की कृपा बनी रहे। पुनः पुनः बधाई।”

सोन प्रभात वरिष्ठ संवाददाता,ब्यूरो चीफ दुद्धी,संपादक मंडल सदस्य जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी बधाई देते हुए लिखते हैं –

“जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें सम्पादक आशीष कुमार गुप्ता जी आपको, यूँ हीं स्नेह, प्रेम से अभिसिंचित हो सोन प्रभात की सुंदर बगिया। बधाई सोन प्रभात न्यूज परिवार की ओर से l

सोन प्रभात कर्मठ संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि लिखते हैं –

बड़े भैया जी को बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।

सोन प्रभात कर्मठ संवाददाता वेदव्यास सिंह मौर्य लिखते हैं –

आप जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।

सोन प्रभात तकनीकी सहायक अनिल गुप्ता लिखते हैं –

“जन्मदिवस की बधाई बड़े भाई, इस साल और उपलब्धि के लिए बधाई, भगवान की कृपा बनी रहे।”

इसी प्रकार के अनेकों बधाई संदेश सोन प्रभात और संपादक को प्राप्त हुए।

संपादक आशीष गुप्ता ने बधाई संदेश और शुभकामनाओं के प्रत्युत्तर देते हुए अपने सोशल पोस्ट में कहा कि –

“आज ही के दिन मंगलवार को मेरा जन्म हुआ था, संयोग से इस बार 15नवंबर मंगलवार को ही है। आज 27वर्ष का हो रहा हूं, सभी स्नेही जनों, मेरे वर्तमान विद्यालय के प्यारे बच्चों, पूर्व विद्यालय के छात्रों, मित्रों, सहकर्मियों, अनुजों, वरिष्ठ जनों आदि अपने लोगो के हजारों बधाई संदेश, रील्स, वीडियो संदेश, विद्यालय के बच्चों के हाथों से बने ग्रिटिंग्स प्राप्त हुए। लगातार और भी बधाई, शुभकामना संदेश आ ही रहे हैं, अनेकों लोगों ने सोशल मीडिया पर स्टेटस इत्यादि सांझा कर अपना स्नेह, प्यार दिखाया। आपसे मिले इस आपार स्नेह से अपने भावनाओ को व्यक्त करने हेतु शब्द कम पड़ रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से सभी का हृदय से बहुत बहुत आभार, धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
रात्रि से ही इतने सारे संदेश और कई प्रकार के क्रिएटिविटी से भरपूर पोस्ट प्राप्त हुए सभी का दिल से शुक्रिया, आभार। बड़ो का स्नेह, मार्गदर्शन इसी तरह मिलता रहे यही कामना है, जिससे नित्य नई ऊर्जा के साथ सार्थक कार्यों को अंजाम दे सकूं। कहने को तो बहुत कुछ है परंतु मैं अपने भावनाओ को शब्द नही दे पा रहा, कुछ चूक हुई हो तो माफी चाहूंगा।

प्यारे बच्चों को ढेर सारा प्यार जिन्होंने विशेष तौर पर ग्रिटिंग्स बनाकर मुझे भेंट किया,बच्चो के हाथों से बने कागज के ग्रिटिंग्स मेरे लिए बेहद अनमोल हैं। आपसे मिले आपार प्यार, स्नेह को देखकर मन बेहद प्रसन्नचित्त है। सच में आज के दिन को आप सबने बेहद खास बना दिया। सभी सोन प्रभात के पाठक जनों और सभी को पुनः प्रणाम, सभी के पोस्ट सांझा कर पाना मेरे लिए संभव तो नहीं है, लेकिन कुछ पोस्ट मेरे प्यारे बच्चों के हाथों से बने ग्रिटिंग्स यहां सांझा कर रहा हूं। आपके और बधाई संदेश,शुभकामनाएं व्हाट्सएप वाल पर सांझा कर रहा हूं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On