April 20, 2025 4:23 PM

Menu

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बीजपुर थाना प्रभारी ग्रामीणों को कर रहे सचेत, 

  • लॉकडाउन के नियमो का सख्ती से पालन का किया निवेदन।

सोनभद्र / बभनी- सोनप्रभात

उमेश कुमार

बकरिहवाँ।  बिजपुर थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गस्त कर गाँव गाँव लोगो को जागरूक कर रहे है। लॉकडाउन का सार्वजनिक जगह बैंक गैस एजेंसी सहित कई जगहों पर सख्ती से पालन करने को निर्देशित किए। वैश्विक महामारी वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बीजपुर थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गस्त लगाते गांव-गांव मे एवं सार्वजनिक स्थलों पर कडी निगरानी कर रहे हैं। तथा लोगों से सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके।

वहीं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सभी बैंकों में जाकर स्वयं जनता को पंक्तिबद्ध शोसल डिस्टेंस के अनुसार खडा़ कराया।वास्तव में इनके द्वारा एक कर्मशील एवं कर्तव्य निष्ठ आफिसर की भूमिका निभाई जा रही।

*सोनभद्र क्षेत्र के बभनी से जुड़े समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें*।
*उमेश कुमार* 9559355256

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On