February 6, 2025 6:30 AM

Menu

सोशल डिस्टेंस का पालन न करना गम्भीर समस्या, डाला अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट द्वारा नही किया जा रहा पालन।

डाला- सोनभद्र

अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात

डाला । स्थित अल्ट्राटेक सीमेन्ट यूनिट द्वारा कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। आपको बताते चलें कि आज अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट द्वारा मजदूरों को मेन गेट पर बुलाकर कुछ दिशा निर्देश देने की बातें सामने आई । परन्तु इस महामारी में जिस प्रकार केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सोशल डिस्टेंस को लेकर के हर समय हर पहल पर बचाव को लेकर विचारों को रखते आए हैं कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें । लेकिन स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला में इन बातों का कोई असर नही देखा गया। सम्बन्धित ठेकेदारो को कंपनी द्वारा जो भी निर्देश दिए जाते हों पर वही देखने को मिल रहा है, जो तस्वीरों में प्रदर्शित हो रहा है ।

प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जो भी आदेश सोशल डिस्टेंस के प्रति प्रदेश स्तर पर दिए गए हैं उन आदेशों की धज्जियां उड़ाना अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला के लिए आम बात होती जा रही है। जिले में विभिन्न जगहों पर भी आये दिन समाजिक दूरी का पालन न करने की खबरे आती रही हैं।

सोनभद्र जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें, सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On