January 11, 2025 12:35 PM

Menu

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कालिंग के जरिये लाखो की ठगी

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कालिंग के जरिये लाखो की ठगी

बीजपुर ( सोनभद्र ) बीजपुर में शोशल मीडिया के तहत वीडियो काल के जरिये दो लोगों से लाखो की ठगी का मामला सामने आया है । लोक लाज के डर के मारे दोनो भुक्तभोगियों ने अपने अपने बैंक खातों से करीब सवा तीन लाख रुपये ठगों के एकाउंट में जमा करा दिए उसके बाद भी ठगों की भूख नही मिटी तो वे और पैसों की डिमांड करने लगे । कोई और उपाय न सूझने पर थक हार कर दोनो ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की शरण मे पहुंचे और पूरी आपबीती बतायी।
पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर बीजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 22 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक अंजान वीडियो कॉल आयी काल रिसीव करने पर सामने एक लड़की आपत्तिजनक अवस्था मे थी, फिर लड़की ने मेरी वीडियो बना लेने व शोशल मीडिया पर उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग शुरू कर दिया जिसे मैंने मना कर दिया । थोड़ी देर बाद ठगों द्वारा जाल बुन कर अपने को पुलिस अधिकारी व यू ट्यूब चैनल का अधिकारी बता कर वीडियो डिलीट करने की बात कही गई व साथ मे पैसों की मांग की गयी मै बदनामी के डर से उनकी बातों में फंसता चला गया और उनके द्वारा मांगे गए पैसे उनके एकाउंट में डालता चला गया धीरे धीरे करके मैने कुल 206500 रुपया उनके द्वारा बताए एकाउंट में जमा करा दिया
।वही डोडहर गांव के निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ भी इसी तरह वीडियो कॉल के जरिये विगत 22 फरवरी को 110000 ठगी की गयी।दोनो ग्रामीणों से कुल 316500 की ठगी हुयी है ।इस बाबत निरीक्षक (अपराध)अशोक कुमार यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है छानबीन की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On