सोन प्रभात – सोशल डेस्क / आलोक कुमार ‘प्रभात’
(ऑफिसियल फेसबुक वाल से) बात है 9 जून 2022 की जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जी ने अपने फेसबुक पेज पर एक खुद की लिखी हुई एक पोस्ट शेयर की, पोस्ट के शेयर होते ही फैंस के कमेंट का सिलसिला शुरू हुआ, कुछ लोग उनकी लेखन से प्रभावित होकर अच्छी अच्छी टिप्पणियां की तो कुछ लोग उन्हे ट्रोल करते दिखाई पड़े, दरअसल पिछले दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) जी कमला पसंद (Kamla Pasand) के विज्ञापन के लिए खूब ट्रोल हुए थे, तब उन्होंने तमाम तरह के तर्क देकर खुद को सही साबित करने की कोशिश की थी।
अभी हाल में ही उन्होंने अपने फेसबुक पेज (Facebook Page) पर एक पोस्ट लिखा था, उनकें इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए, लेकिन एक यूजर जिनका नाम आचार्य कश्यप जी ने तीखी बात लिख दी, उन्होंने लिखा –
बहुत गम्भीर लेखन!
अद्भुत !!
इतना गंभीर लेखन कैसे कर लेते हैं सर !!
समझा – कमला पसन्द का कमाल है !!!
अक्सर अमिताभ बच्चन अपने फेसबुक वॉल से अपने फैंस को रिप्लाई दिया करते हैं। जानिए अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) जी ने इस कॉमेंट पर क्या सफाई दी –
अमिताभ बच्चन जी ने लिखा – :
आचार्य जी ! आप महानुभाव हैं, कश्यप भी है, आप के मुख से कटाक्ष शोभा नहीं देता। हम तो साल भर पहले, जब से हमने ये कमला का प्रचार किया, उस दिन से उनका पूरा पैसा लौटा दिया है, और contract भी cancel कर दिया है, उनके signature के साथ। फिर भी जब उनका प्रचार चलता रहा, तो हमने उनको कहा रोकने को, तो उन्होंने कहा की, TV channel पे उनका contract, काट नहीं सकते, तो कुछ दिन तक चला, और अब उन्होंने बंद कर दिया है। और सुनिए, जिसका प्रचार हो रहा था, वो एलाइची थी गुटका नहीं।
कही न कही सेलिब्रिटीज जब गलत उत्पादन का विज्ञापन करते हैं तो फैंस में विरोध शुरू हो जाता है। विमल के विज्ञापन पर भी अक्षय कुमार काफी ट्रॉल हुए थे जिसके बाद उन्होंने भी अपना कांट्रेक्ट रद्द किया।
Story Link 🔗
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=585135099646887&id=100044512056370
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.