July 1, 2025 1:47 PM

Menu

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न प्रभात फेरी झांकी में भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई ,सुभाष चंद्र बोस व सैनिकों के भेष में बच्चे हुए सम्मिलित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र महावीर सरस्वती विद्या मंदिर में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा आजादी के दीवाने भगत सिंह,रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, की झांकी के साथ सैनिकों के वेश में विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रभात फेरी निकाली, गले में ध्वजारोहण श्यामजी सिंह गौतम जिला मंत्री जी द्वारा किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार , द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को पेन और कापी भेंट की गई,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ओंकार नाथ सिंह द्वारा किया गया । अध्यक्षता कर रहे नेटवर्क ओमकार नाथद्वारा बच्चों को संस्कार परक शिक्षा के लिए शिशु मंदिर में दाखिल कराने का आह्वान किया,भैया/ बहनों द्वारा देश भक्ति अभिनय गीत ,गायन, शिशु गीत भी प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री भगवानदास जी ने किया ।अतिथि परिचय श्री राजू आचार्य द्वारा किया गया । आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल तिवारी द्वारा कराया गया।
इस मौके पर अभिनंदन जायसवाल , बालेश्वर चौरसिया, अमरनाथ जायसवाल, धीरेन्द्र सिंह , विश्वकर्मा जौहरी,राजा शांतनु, मनीष , डॉक्टर बृजेश, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी पत्रकार, दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट दिनेश अग्रहरी,कमलेश मोहन जी, राजेंद्र प्रसाद आदि लोगों के साथ सैकड़ों अभिभावक , माताएं/ बहनें एवं विद्यालय के समस्त आचार्य/ आचार्या उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On