February 6, 2025 11:33 AM

Menu

स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी नें रिपब्लिक भारत के एंकर विकास शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवँशी- सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र के तहसील प्रांगण में नई दिल्ली: रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा का देहांत की खबर मिलते ही मीडिया से जुड़े और चाहने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गई, स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई।

स्वर्गीय विकास शर्मा तीन दिनों से बीमार चल रहे थे। गुरुवार शाम उन्होंने नोएडा के कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। 35 साल के विकास, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। बता दें कि विकास शर्मा कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे, हालांकि उन्होंने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया और स्वस्थ होकर घर भी लौट गए थे।

कुछ दिन पहले फिर से तबियत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां गुरुवार की देर शाम उनका देहावसान हो गया। परिवार वाले उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास स्थान कानपुर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि यह उनके न्यूज नेटवर्क के लिए बहुत बड़ी क्षति है। विकास शर्मा के निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शोक जाहिर किया है। स्वर्गीय विकास शर्मा निर्भीक पत्रकारिता और बुलंद आवाज के साथ-साथ मृदुभाषी थे। उनके निधन को लेकर स्वतंत्र पत्रकार समिति के संरक्षक संवाददाता अमरनाथ प्रसाद, संपादक सेराज खान, चंदन चौधरी, श्याम अग्रहरी, साथ में भारतीय जनता पार्टी के नान्हू राम अग्रहरी,राजेन्द्र प्रसाद,ऋषभ पांडेय,आदिवासी नेता जिला अध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते, दिनेश अग्रहरी एडवोकेट,अमरिका प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा की l

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On