July 20, 2025 11:30 PM

Menu

स्वतन्त्र पत्रकार समिति ने मीडिया को धमकी वाले मामले में दी प्रतिक्रिया।

सोनप्रभात/सोनभद्र– जितेन्द्र चन्द्रवंशी 

“मौलाना कादरी ने मीडिया को धमकी दी कि मौलाना साद का नाम इज्जत से लो वरना किसी भी मीडिया कर्मी को कहीं भी काम करने नहीं देंगे।”

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरीके का निजी हमला धार्मिक कट्टरपंथियों के द्वारा मीडिया कर्मी, पुलिसकर्मी ,डॉक्टर, नर्स आदि जो कोरोना नामक वैश्विक महामारी में देवदूत के रूप में जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं । ऐसे लोगों पर पत्थर मारना, गाली देना और मीडिया को कार्य में बाधा पैदा करना इसकी तमाम प्रबुद्ध जनों ने कठोर निंदा किया है।

जहां आज एक ओर कोरोना नामक वैश्विक महाभारत से पूरा विश्व जूझ रहा है,वही तबलीगी जमात के लोगों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साजिश के तहत विश्व में महामारी को फैलाने के लिए कानून का उल्लंघन कर , मानवता की हत्या करने की साजिश में संलिप्त मौलाना साद ने जिस तरीके से भारत , इंडोनेशिया ,आदि देशों में धर्मगुरु की आड़ में मौत का तमाशा किया। इससे मानवता शर्मसार है ।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री एवं दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रहरि एडवोकेट ने कहा कि — “वर्तमान समय में जिस तरीके से मीडिया ,पुलिसकर्मी और डॉक्टर ,नर्स आदि कार्य कर रहे हैं, निश्चित रूप से वह पूजनीय और वंदनीय है ऐसे लोगों पर फब्तियां कसना, थूकना , गाली देना ,पत्थर मारना ,मानवता को शर्मसार करने वाला और देश में अस्थिरता का षड्यंत्र रचने जैसा है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही हो और देवदूत स्वरूप कार्य कर रहे मीडिया कर्मी, पुलिस , डॉक्टर ,नर्स आदि की सुरक्षा हो।”

स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी सोनभद्र के महामंत्री जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ,अमरनाथ जायसवाल ,उपाध्यक्ष देवी शक्ति सह सचिव राहुल चौधरी कोषाध्यक्ष रवि सिंह, श्याम अग्रहरि ,फजल शाह, सेराज खान आदि कमेटी के लोगों ने कड़ी शब्दो मे निंदा की और ऐसे मनबढे धार्मिक कट्टरपंथियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने हेतु अपील किया है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On