November 22, 2024 11:09 AM

Menu

स्वर्गीय कलोल सिंह के आत्महत्या की जांच हो” ~ धनंजय रावत (मंडल उपाध्यक्ष दुद्धी)

  • – 👉मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट से आत्महत्या का खुल सकता है राज।

Duddhi – Sonbhadra ~ Report- Jitendra Chandravanshi (Sonprabhat Live) 

दुद्धी सोनभद्र- नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नं 4 की सभासद बसन्ती देवी के पति स्वर्गीय कलोल सिंह द्वारा की गई आत्महत्या मामले के जाँच की माँग भाजपा के (सभासद वार्ड 1 दुद्धी व मंडल के उपाध्यक्ष) धनंजय रावत ने की है।

 

उन्होंने अपनी समीक्षा में कहा कि मृतक कलोल सिंह जी बैंक से सम्बंधित कार्य करते थे लेकिन ऐसी कौन सी विवशता आ गई थी, कि उन्हें इस प्रकार का कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।  क्या इसमे बैंक के प्रबंधक, कैशियर और अन्य कर्मचारी भी तो शामिल नही रहे है?  जिससे उनको इस तरह का वीभत्स कदम उठाना पड़ा और अन्त में उन्होंने मौत को गले लगा लिया। सभासद होने के नाते और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं कि इस मामले की जाँच आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक से उन्होंने माँग की है कि इस मामले की जाँच कराई जाए और जो भी लोग इस मामले में संलिप्त हो उनको कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्यवाही कर दण्डित किया जाए , ऐसे लोगों की आय से अधिक करोड़ों की बेनाम संपत्ति की भी जाँच भी कराई जाए। सोन प्रभात न्यूज़ को दिए बयान में सभासद ने कहा कि अगर स्वर्गीय कलोल सिंह के मोबाइल का सीडीआर रिपोर्ट 6 माह का निकाल लिया जाए तो कई बैंक के दलाल और सफेदपोश होंगे सलाखों के पीछे l

जांच की मांग जिस प्रकार राजनीतिक गलियारों में चल रही है, उससे बिचौलियों के माथे पर पसीना चलना स्वभाविक है, सूत्रों की माने तो मिनी बैंक/ बैंक मित्र शाखा भी इसकी जद में हो सकते हैं इनके संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता, उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष जनहित में किया जाना अति आवश्यक हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On