May 9, 2025 9:04 PM

Menu

स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत एवं जन्मोत्सव पखवारा दिवस पर ग्राम प्रधान नें वृक्षारोपण किया संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किया जागरूक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • मिड डे मील का बच्चों संग प्रधान ने खाया खाना।

दुद्धी सोनभद्र ग्राम रजखड़ में आजादी के अमृत महोत्सव व स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस एवं जन्मोत्सव पखवारा सप्ताह के तहत पौधा रोपण कर “पर्यावरण संरक्षण” को लेकर संकल्प ग्रामीणों को दिलाया गया।

प्राथमिक विद्यालय ग्राम रजखड़ में संचारी रोग पर स्कूलों के बचों को जागरूक किया गया और स्कूलों में बनने वाली मिड डे मिल का खाना बचों के साथ ग्राम प्रधान गुंजा देवी व प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा नें खाया गया।

विद्यालय के बच्चों को प्रधान श्री मति गूँजा कुशवाहा व प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बदलते परिवेश में स्वच्छ स्वयं रहकर आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखता होगा, इस मौके पर राघवेन्द्र सिंह, सदस्य जीतू भारतीय, लपलपाती यादव, विजय शंकर यादव, रामसिंह, रमेश भारतीय, राम पति, सरजू यादव, बी डी सी शिव कुमार, धीरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On