January 21, 2025 9:33 AM

Menu

स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करता नगर पंचायत ओबरा।

  • माननीय प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करता नगर पंचायत ओबरा सोनभद्र।

श्यामजी पाठक-सोनप्रभात/ओबरा

ओबरा।  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो मुहिम शुरू की है-  स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रानमती । जो कि ओबरा नगर पंचायत की प्रथम नागरिक हैं,उन्होंने  संकल्पों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके निर्देशन से पूरे नगर में अग्निशमन विभाग के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे ईमानदारी और निष्ठा के साथ कराया जा रहा है। वहीं आज के दिन वार्ड 11  के एक-एक घर को सेनेटाइज कराया गया।

अग्निशमन विभाग ओबरा नगर पंचायत भरपूर सहयोग कर रही है। इस क्रम में लगातार नगर पंचायत ओबरा द्वारा गरीब व बेसहारा व्यक्तियों को हर वार्ड में भोजन की मुहैया कराया जा रहा है। वहीं वार्ड नंबर 18 के सभासद विकास सिंह भी इस कार्यक्रम में पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं ।

हर गली-गली घूमकर मजबूर और असहाय व्यक्तियों की मदद पूरे लग्न के साथ कर रहे हैं। इस मौके पर रविंद्र गर्ग ,नीरज भाटिया,सी0 आई0एस0 एफ0 के मीना सिंह,रूपेश सिंह व नगर के और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सोनभद्र जिले के सभी खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें । सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन,यहाँ क्लिक करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On