July 26, 2025 12:51 PM

Menu

स्वास्थ्य कर्मियो शिक्षको और छात्रों ने रैली निकाल फ्लोराइड के प्रति किया जागरूक

फ्लोराइड की अधिकता से हड्डियों में दर्द और दांतों में पीला पन


पौष्टिक आहार ,शुद्ध पानी के प्रति सजग करने पर दिया बल

पंकज सिंह@ सोन प्रभात


बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र के माध्यम से सोमवार को शिक्षा निकेतन गोविंदपुर और कुसम्हा के शिक्षको छात्रों और स्वास्थ्य कर्मियों ने गोविंदपुर,कुसमहा गांव में रैली निकाल फ्लोराइड से बचने और इसके प्रति जागरूक होने होने की अलख जगाई ।बैनर और तख्ती लिए छात्रों ने जागरूकता को

लेकर नारे लगाए और पोषण युक्त भोजन, शुद्ध पानी के सेवन का आह्वान किया। रैली को संबोधित करते हुए डा विभा आगेस्टिन ने कहा कि फ्लोराइड की अधिकता से दातो में पीला पन,हाडियो में दर्द और पाचन की समस्या आता है।कुछ सालो में पीड़ित खाट पकड़ लेता है। इससे बचने के लिए पीने वाले पानी की जांच कराते रहना चाहिए साथ ही तिल ,तिस्सी,आंवला, और मौसमी साग सब्जी का प्रयोग

करना चाहिए इसके लिए घर घर में पोषण वाटिका लगाने पर बल दिया ।बताया कि जिसमे फ्लोराइड के लक्षण दिखे सबसे पहले पानी बदल दे और खान पान पर ध्यान दे तो बीमारी वही रुक सकती है। फ्लोराइड वाले हैंड पंप का पानी बिल्कुल ना पिए इस सब पर ध्यान देना होगा।मौके पर डा राजकुमार राजावत, राहुल यादव,मोती लाल ,प्रमोद शर्मा,नेहा सिंह,बिंदु ,गंगा राम, आदि मैजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On