July 17, 2025 10:34 PM

Menu

स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की वारदात का अनपरा पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी व कीमती सामान बरामद।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता

जनपद सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई चोरी की घटना का अनपरा पुलिस ने खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹4200 नगद के साथ-साथ एक फ्रिज, टीवी, घड़ी, इन्वर्टर व बैटरी सहित चोरी गया अन्य सामान बरामद किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन में मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनपरा में फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना अनपरा पर सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों ने रात के समय दरवाजे तोड़कर केंद्र से कीमती सामान चोरी कर लिया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अनपरा पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

इसी क्रम में आज 17 जुलाई को सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध युवक दोरासानी माता मंदिर के पास स्थित अंडरपास क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा व उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दास के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चार संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने न केवल अनपरा स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की बात स्वीकार की, बल्कि सिंगरौली रोड स्थित एक दुकान और शक्तिनगर के खड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राम भगत शर्मा उर्फ बजरंगी ठाकुर (निवासी कौवा नाला, उम्र 23 वर्ष), सत्यम कुमार भारती (निवासी आदर्श नगर, उम्र 19 वर्ष), रमजान अली उर्फ रमजान खान (निवासी कौवा नाला, उम्र 20 वर्ष), और शिव शंकर पटेल उर्फ नाटे (निवासी औड़ी मोड़, उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों से ₹4200 नगद, एक फ्रिज, एक टीवी, एक घड़ी, एक इन्वर्टर और एक बैटरी बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त एक नुकीली सरिया और एक प्लास भी उनके पास से बरामद हुआ है, जिससे चोरी को अंजाम दिया गया था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त राम भगत शर्मा उर्फ बजरंगी ठाकुर पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दास, उपनिरीक्षक राजीव तिवारी, हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, हेड कांस्टेबल मिथिलेश भारती, कांस्टेबल शशि भूषण, अजीत यादव और रमेश गोड़ की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

अनपरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है और जनता की सुरक्षा हेतु पुलिस सदैव तत्पर है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On