July 28, 2025 6:18 AM

Menu

सड़क मरम्मत में धांधली , सही ढंग से निर्माण कराने की ग्रामीणों ने किया मांग।

दुद्धी – सोनभद्र-  (सागोबांध)

जितेंद्र चन्द्रवंशी/ उमेश कुमार-  सोनप्रभात

म्योरपुर ब्लॉक के  अहिर बुड़वा, प्रेम मोड़ से बॉर्डर तक 3 किलोमीटर सड़क मरम्मत के नाम पर सरकार के धन की बंदरबांट बड़े पैमाने पर की जा रही है ।

निर्माण का कार्य देख रहे राहुल ठेकेदार द्वारा जब इस बाबत जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि मुझे जो करना है कर रहे हैं आपको इस सड़क से क्या लेना देना ।

इसका विरोध कर रहे अर्जुन प्रसाद ,जमुना ,गौतम ,लालू प्रसाद यादव ,लवकुश यादव, जगदेव, अपना दल के राजेश कुमार देहाती समाजसेवी, देवनारायण सुरेश ग्राम मनुरू टोला प्राथमिक विद्यालय बस्ती रोड पूर्ण रूप से गड्ढों में तब्दील है जिसके मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति को सही ढंग से सड़क मरम्मत की मांग की ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On