December 27, 2024 8:38 AM

Menu

हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाला गया ताजिया जुलूस।

डाला/ सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात


डाला सोनभद्र – स्थानीय नगर में मोहर्रम की दशवीं तारीख को ताजियादारों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में बुधवार को ताजिया का जुलूस निकाला।सुबह से ही नगर में निर्धारित रास्तों से होता हुआ ताजिया जुलूस कर्बला में पहुंचा।यह ताजिया जुलूस बाड़ी,डाला बाजार व सेक्टर बी चौराहे से अल्ट्राटेक परिसर के रास्ते धीरे धीरे आगे बढ़कर अपनी अपनी चौक पर पहुंच गया जहां पुनः 3 बजे से ताजिया जुलूस डाला बाजार से होता हुआ डाला मस्जिद के कर्बला में पहुंचा।घरों में गूंजती या हुसैन की सदाओं के बीच या अली या हुसैन के नारे चारों ओर गुंजायमान रहे।

इस्लाम में मुहर्रम से ही नए साल की शुरुआत होती है।मुस्लिम समाज के लोगों ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करते हुए त्योहार मनाया।पेश इमाम जुबेर आलम ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। इमाम हुसैन से सारी दुनियां मोहब्बत करती है।ताजिया जिस भी जगह से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।जुलूस के रास्तों पर अकीदतमंदों ने लंगर और शरबत भी बांटा।जुलूस में शामिल अलम,राष्ट्रीय ध्वज,ढोल-ताशे भी लोगों के ध्यान को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे।वहीं जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ जहां,शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत भी पेश किया गया।वहीं सुरक्षा की बात करें तो चोपन थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया समय समय पर पहुंचकर ताजियादारो से मिलते रहे व डाला चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह भी अपने मय फोर्स के साथ जूलूस के साथ ही डटे रहे।इस मौके पर आमिल बेग, जहीरूद्दीन,इश्तियाक अहमद,सिराज,अफसर,सगीर, रियाज,परवेज,गुलाम मुस्तफा,फिरोज,शहनवाज शाह,ऩयाज चन्दु,मेराज,परवेज,दिलकुम,साकीर,मोहम्मद अली अनवर,आलिम,सतीश,जाकीर हुसैन,अलीइमाम,गुलाम,मकसुद,जाबीर,टुनु,शरफुद्दीन,जावेद आदि लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On