February 6, 2025 3:16 AM

Menu

हत्या का मुख्य अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।

सोनभद्र /ओबरा
श्याम जी पाठक-सोनप्रभात

ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में एक प्लांट के बाहर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। चोरी के आरोप में जिस व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था । कुछ दिनों पहले पत्नी भी गुजर चुकी है। इस निर्मम घटना के बाद बच्चों के सिर पर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया। घटना के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर उसी दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने घटना मैं शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मगर मुख्य आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ बंटी सिंह की गिरफ्तारी न होने से पुलिस के ऊपर तरह-तरह के सवालिया निशान उठ रहे थे। मृतक के पिता ने भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बंटी सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई। उनका कहना था कि जब तक मेन अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक उन्हें सुकून नहीं मिलेगा। बंटी सिंह को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए पुलिस लगातार बंटी सिंह की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कह रही थी। लेकिन गिरफ्तारी में देर होने से कई तरह के सवालिया निशान उठ रहा था कि लॉक डाउन होने के बावजूद चारों तरफ पुलिस का पहरा है तो फिर बंटी सिंह कहां और क्यों नहीं मिल रहा।

पुलिस के ऊपर भी लगातार दबाव रहा था आखिरकार आज सुबह पुलिस में बंटी सिंह पुत्र प्रेम कुमार सिंह निवासी राम मंदिर कॉलोनी थाना ओबरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इस घटना को सुलझा कर भले ही राहत की सांस ली हो। मगर शुक्रवार की घटना को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान आज भी खड़ा है कि आखिरकार लाक डाउन के दौरान प्लांट पर इतनी भीड़ कैसे जुटी तथा दिनदहाड़े भीड़ ने घटना को अंजाम दे दिया और स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।

 

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज डाउनलोड करें, यहाँ क्लिक करें।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On