सोनभद्र। ऊर्जा नगरी ओबरा मे एक घर मे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे शव मिलने से परिजनों मे हडकंप मच गया। युवक के शरीर मे कई जगह छेद के निशान देखने को मिले। देखने से मालुम होता है की युवक को किसी नुकीली हथियार चुभा कर मारा गया है इतना ही नही युवक के मुँह से झाग भी निकल रहा है। परिजनी की माने तो युवक के शरीर पर कई जगह दाँतों के निशान भी मिले है। परिजनों का आरोप है कि युवक को नुकीली हथियार से मारने के बाद जहर भी दिया गया होगा ताकी उसकी मौत हो जाय । युवक पत्थर की खदान मे पार्टनर के साथ काम करता था । परिजन का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोई कार्यवाही करने की बात पुलिस कर रही है।
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव में एक कमरे में भैरो पुत्र पंचू उम्र 48 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय ओबरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के हत्या के आशंका जताने के बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। मृतक के परिजन ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हम लोग आगे की कार्यवाही करेंगे।