July 5, 2025 11:22 PM

Menu

“हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम संपन्न, नौनिहालों को मिला ज्ञानवर्धक अनुभव.

Sonbhadra News :Sanjay Singh / Sonprabhat Live

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सीखने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा मोहाल, रॉबर्ट्सगंज के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा और बाल विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथियों ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख श्री अजीत रावत और खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया।

नौनिहालों को मिले नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नए अवसर

खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से छोटे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाना है।

बाल वाटिका के नन्हे बच्चों ने 17, 18 और 21 का पहाड़ा एवं पीएम (पहचान मापन) सुनाकर अपनी सीखने की क्षमता का परिचय दिया। वहीं, डीसी जय किशोर वर्मा ने विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने और आउट ऑफ स्कूल बच्चों के पुनः नामांकन को लेकर शिक्षकों को जागरूक किया।

निपुण भारत मिशन और रेडीनेस प्रोग्राम की जानकारी

एआरपी हृदेश कुमार सिंह ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और रेडीनेस प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल वाटिका से कक्षा 2 तक के बच्चों के अधिगम लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और वर्ष 2025-26 तक उत्तर प्रदेश को ‘निपुण प्रदेश’ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में दी जा रही शैक्षिक सामग्री

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों को आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध शैक्षिक सामग्री जैसे चहक, परिकलन, कलांकुर, एनबीटी कार्यपुस्तिका, बिगबुक, प्राइमर कार्ड्स, हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड, गतिविधि आधारित खिलौने, वंडर बॉक्स, स्टेशनरी एवं लर्निंग कॉर्नर के उपयोग और महत्व की जानकारी दी गई।

प्रशस्ति पत्र और स्टेशनरी से बच्चों का सम्मान

कार्यक्रम के अंत में 60 निपुण बच्चे (बाल वाटिका, कक्षा 1 और 2) और 60 नोडल शिक्षकों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, टीएलएम (शिक्षण-अधिगम सामग्री) स्टॉल का अवलोकन कर शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया गया।

सम्मान और समापन

कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद उपस्थित सभी को लंच पैकेट वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर वरुण त्रिपाठी, धर्मेंद्र उपाध्याय, कमलेश कुमार सिंह, बृजबाला, संदीप, अनामिका आंचल, रंजना, प्रतीक्षा, पूजा, सरिता जैसवार, अन्नू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन एआरपी हृदेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On