December 23, 2024 10:41 PM

Menu

हमारा प्रत्याशी कमल का फूल के संकल्प के साथ भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार – दयाशंकर मिश्रा प्रभारी मंत्री

– – वैदिक मंत्रोच्चारण,यज्ञ पूजन के बीच भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा नें किया उदघाटन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

— – सोनभद्र जनपद अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा जिला कार्यालय का वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच भव्य उद्घाटन मुख्यतिथि जिला प्रभारी मंत्री सोनभद्र / कलस्टर प्रभारी लोकसभा माननीय दयाशंकर मिश्रा ऊर्फ दयालु के कर कमलों द्वारा धूप दीप, पुष्प,अक्षत, हवन सामग्री के सानिध्य में शानदार उदघाटन हुआ | मीडिया को दिए बेबाक बयान में कहा कि पूर्व के सरकारों में नौकरियां को बेच दिया जाता था,पेपर लिक मामले में कहाँ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है और सरकार परीक्षा कराये जाने के लिए संकल्पित है।

| स्वामी प्रसाद मौर्य आदि का सपा छोड़े जाने के सवाल पर कहाँ जिस विचारधारा से लोग गए थे चाहे स्वामी प्रसाद मौर्य हों या दारा सिंह चौहान आदि के विचारों का सम्मान नहीं हुआ अलग पार्टी गठन मामले में कहां निजी मामला है | ततपश्चात जिलाध्यक्ष नन्दलाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ | मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कहां की हमारा प्रत्याशी कमल का फूल हैं, कार्यकर्ता दीवार लेखन, गांव गांव जनसंपर्क प्रवास ,नमो ऐप, सरल ऐप डाउनलोड कराने, लाभार्थी जनकल्याणकारी योजना संपर्क, बूथ स्थर की समितियों के सक्रिय डिजिटल अत्याधुनिक तैयारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार है | संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन मनोयोग से करना होगा |

समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौंड नें कहां जनपद सोनभद्र का कार्यकर्ता विकास के दम पर चुनाव के लिए तैयार है | एनडीए घटक से जो भी प्रत्याशी तय हो हम चुनाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं | जिला अध्यक्ष नन्दलाल ने आगंतुक सभी अतिथियों का माल्यार्पण अंग वस्त्रम द्वारा सम्मान उपरांत उद्बोधन में आभार व्यक्त करते हुए संगठन के सभी मोर्चा,जनपद सोनभद्र के सभी विधानसभा प्रभारीयों आदि से जी जान से जुटकर मिले सभी दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करने और अनवरत प्रयास करते रहने की बात कहीं | इस मौके पर मंचस्थ पूर्व सांसद माननीय छोटेलाल खरवार, नरेंद्र कुशवाहा, माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे, लोकसभा जिला प्रभारी अनिल सिंह जी, राम प्रकाश दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद, पूर्व विधायक तीर्थराज, राजेंद्र सिंह,पटेल महेंद्र पटेल सहित समस्त प्रभारी विधानसभा सोनभद्र महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, शारदा खरवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुष्मा गौंड, सहित भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज मिश्रा, भाजपा लोकसभा मिडिया सह संयोजक सोनभद्र जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सहित सैकड़ो वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया | संचालन लोकसभा सोनभद्र संयोजक अमरेश पटेल द्वारा किया गया |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On