July 3, 2025 8:05 PM

Menu

हमारा समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पूर्व चेयर मेन कमल कानू को पार्टी में शामिल होने का दिया निमंत्रण।

दुद्धी, सोनभद्र/ सोन प्रभात न्यूज डेस्क / संपादकीय – सुरेश गुप्त ग्वालियरी 

अवसर था समाज सेवी एवं पूर्व चेयरमेन (दुद्धी )कमल गुप्ता कानू की सुपुत्री डॉक्टर मुस्कान कमल द्वारा शकुंतला मेमोरियल हॉस्पिटल के उद्घाटन का। इस शुभ अवसर पर वैश्य समाज का अग्रणी संगठन हमारा समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में वहां पहुंच कर इस कार्य हेतु डॉक्टर मुस्कान कमल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तथा अनुरोध किया कि निर्धन एवं असहाय मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाय एवं इस आदिवासी क्षेत्र में कैंप लगाकर बीमारी की जानकारी एवं उनके बचाव के बारे में भी जानकारी दी जाय, इस बाबत डॉक्टर मुस्कान ने बताया कि मेरा परिवार शुरू से ही समाजसेवी रहा है, मेरे पिता जी तो मानव का ही नहीं जानवरों के कष्ट देखकर द्रवित हो जाते है जैसे ही उन्हें घायल जानवर की जानकारी मिलती वो हर काम छोड़कर उसकी सेवा में लग जाते है यही कारण है कि यहां की जनता ने उन्हें उच्च पदों पर बैठाया , इसी उद्देश्य को लेकर मै भी निर्धन एवं असहाय के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर सेवा करूंगी। 

इस शुभ कार्य के लिए हमारा समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कमल कानू का आभार व्यक्त किया साथ ही वैश्य समाज का सबसे बड़ा संगठन हमारा समाज पार्टी में शामिल होने के लिए अनुरोध किया कि आपके शामिल होने से संगठन को नई दशा और दिशा मिलेगी!! इस अवसर पर रेणुकूट नगर अध्यक्ष ( हमारा समाज पार्टी) रमाशंकर केशरी,एवं कमेटी के सदस्य अनुज अग्रवाल,संतोष गुप्ता सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On