February 23, 2025 9:11 AM

Menu

हमारे सह संपादक सुरेश गुप्त ग्वालियरी द्वारा एक त्वरित लेख-

 

सुरेश गुप्त ‘ग्वलियरी’

विन्ध्य नगर, सिंगरौली(स्मपादकीय)

 

लाश उठकर काँधों पर, चला जाऊँगा मत रोको,

मगर इतना समझ लेना ,तुम्हारी कल की बारी है!!

 

यही समय की माँग है ,खोल दो दिल के बन्द दरवाजे, माटी के दीप जलाओ उस देहरी पर जहाँ अन्धेरा है, उस व्यवस्था में हाँथ बटाओ जो जरूरतमंद को सुकून देने वाला हो, आज हर कोई डरा हुआ है , रिश्तों मे मिठास कम होती जा रही है,हाथ मिलाना तो दूर आँख मिलाना दुश्वार हो गया है/ परन्तु यह दुनिया आज भी बहादुरों से खाली नहीं है, इस महा मारी काल में भी अनेक समाज सेवी संस्थाएँ, व्यक्ति, समूह ,अपनी जान जोखिम में डालकर योद्धा के रूप में जरूरत मंदो की सेवा के लिये मैदान मे आ डटे है, कोई जान हथेली पर रख कर औद्योगिक संस्थानो की मशीनो का पहिया नही रुकने दे रहा तो कोई बेँक, रेल, सुरक्षा व चिकित्सा व अन्य जगह कार्य रत रहकर प्रहरी के रूप में इस युद्ध को लड़ रहे है, अनेक स्वयं सेवी संस्थाएँ असहाय व जरूरत मंद को निशुल्क राशन, भोजन व चिकित्सा सुविधा व किट उपल्बध करा रही है, जहाँ एक ओर प्रशासन तीन माह का राशन उपल्बध कर रहा है वही अनेक राज नैतिक दल चाहे भाजपा हो कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी सभी मैदान मे उतर चुके है , व्यापार मंडल सिंगरौली, संयुक्त व्यापार मंडल वैढ़न, वैश्य महा सम्मेलन , अनेक सुरक्षा समितियां, मुस्लिम समाज सेवी संगठन, जी जान से इस कार्य मे लगे हुये है,समाज सेवा में अग्रणी संस्था “साकार फाऊंडेशन” की प्रमुख श्री मती आरती बंसल व राकेश गोयल जी ने एक साक्षात्कार में बताया हम अपने मिशन “अन्न सेवा” के तहत जिले भर के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपल्बध करा रहे है ,यही यह संस्था दोनो समय ट्रामा सेन्टर तथा 100 सीटर ओ बी सी छात्रावास कोविड सेन्टर में निशुल्क भोजन उपल्बध करा रहा है, साथ ही मेडिकल किट, मास्क सेनेटाईजर आदि भी जरूरतमंद मंद को प्रदान कर रहा है, ब्लड बेँक, प्रयास संस्था , रेड क्रॉस आदि संस्थाएं प्लाज्मा, व रक्त की कमी को रोकने हेतु कार्य में संलग्न है/

इन सभी महा योद्धाओं को हार्दिक नमन!!

अन्त में अपने मित्र “अनुज”जी की चार पंक्तियाँ-

 

आइये सब जोर से इक और कोशिश मिल करें,

जैसे हो दहशत को अब जड़ से उखडना चाहिये!!

पतझडों की कोख मे भी ,बीज फूलों के झरे,

और सूखी डाल मे भी फूल आना चाहिये!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On