February 7, 2025 5:19 AM

Menu

हमें गर्व है अपनी टीम पर

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’/ सोन प्रभात

करीब 93 हजार फैंस की अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूदगी करोड़ों दर्शकों द्वारा टी वी एवम मोबाइल पर मैच का आनंद साथ ही अनेक राजनेताओं की उपस्थिति जैसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री एवम अनेक देशों के राजदूत साथ जी अनेक मशहूर हस्तियां शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,आयुष्मान खुराना,प्रकाश पादुकोण, सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले ,खेल जगत की मशहूर हस्तियां सहित अनेक आइकॉन फाइनल का लुत्फ उठाने स्टेडियम में हाजिर थी, सबके चेहरे पर जीत का विश्वास,फिर हो भी क्यों न हम लगातार इस वर्ड कप क्रिकेट में दस मैच अन्य टीमों को बुरी पटकनी देकर जीते भी थे, लेकिन कहा जाता है “सब दिन होत न एक समान” शायद आज हमारा दिन नही था,पर हम आज भी टीम पर गौरव महसूस कर रहे है, करें भी क्यों न..हम आज भी टॉप बल्ले बाज और गेंद बाज हैं, हमारा विराट 765 रन और रोहित 597 रन पर टॉप पर कायम है तो गेंदबाज मोहम्मद शमी 24 विकेट लेकर शीर्ष पर है!! हम प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी है, हमारे खिलाड़ियों ने 47/3 झटक कर उम्मीद जगाई पर आज हमारा दिन नही था,हम बिल्कुल डर कर भी नहीं खेले हमने दस ओवर में अस्सी रन भी बनाए,खैर हमे गर्व है 46 दिन के इस वर्ड कप में हम 45 दिन चैंपियन रहे है।

आज हम हारे जरूर परन्तु हमारी नजर में टीम इंडिया आज भी नंबर एक है, यही कारण है इस पराजय के बाद भी हमने अपनी टी वी नही तोड़ी, खिलाड़ियों के प्रति वही सम्मान रहा ,हमे आज भी गर्व है अपनी टीम पर। बहुत बहुत बधाई विजेता टीम को। हम हारे नही, बस आज हमारा दिन ठीक नही था।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On