सर्वप्रथम“हम होंगे कामयाब” इवेंन्ट का किया गया आयोजन- नीतू यति सिंह
जनपद सोनभद्र- दिनांक 2 मार्च 2023 को “हम में है दम”*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सप्ताह भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में के आलोक मे जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार आदेशानुसार *”हममें है दम*” *(हम होंगे कामयाब)* कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन लोढी के परीसर में आयोजित किया गया जिसमें समस्त विभागीय/ ग्रामीण महिलाओ के साथ मिलकर डिजिट शिक्षा के माध्यम से समाज की रुढ़िवादी से संधर्ष कर समाज में दुसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन कर आगे बढ़ी है पर गोष्टी / संवाद का आयोजन किया गया।महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू सिंह व जिला समन्वय साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी द्वारा बताया गया की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताहिक कार्यक्रम 01 मार्च से 08 मार्च 2023 की थीम “डिजिटऑल (DigitAll) लैंगिक समानता हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी”।”लैंगिक समानता और सभी महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को प्राप्त करने के लिए डिजिटल युग में नवाचार,तकनीकी परिवर्तन और शिक्षा ” की महत्वपूर्ण भूमिका है।
वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह ने कहा की नवाचार, प्रौद्योगिकी और डिजिटल शिक्षा हेतु लैंगिक-उत्तरदायी दृष्टिकोण महिलाओं और बालिकाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाया जाना आवश्यकता है, डिजिटल प्रौद्योगिकी मैं प्रगति,2030 हेतु लक्षित सतत विकास लक्ष्यो को प्राप्त करने के अपार अवसर भी प्रदान करती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एक पर्व के रूप में मना रहा है साथ ही मे जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला प्रोवेशन अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र बैठक भी आहूत की गयी जिसमे वन स्टाप सेन्टर ,महिला शक्ति केन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई के टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया