July 31, 2025 2:22 PM

Menu

हरनाकछार गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ससुराल में मचा कोहराम.

विंढमगंज, Duddhi- Nitish Jaiswal / Jitendra Chandravanshi सोनभद्र | सोनप्रभात न्यूज़

विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाकछार गांव में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। युवक की असमय मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र सहादेव, निवासी राजा सरई, थाना बभनी के रूप में हुई है। जयप्रकाश अपनी पत्नी के साथ हरनाकछार स्थित ससुराल एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह अपने साले के बेटे के मिट्टी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरनाकछार पहुंचा था।

घटना मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि की है। परिवार के अन्य सदस्य जब गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी करीब रात्रि 3:30 बजे जयप्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। युवक ने तत्काल परिजनों को इस बात की जानकारी दी। परिजन घबराकर उसे पास के विंढमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, दुद्धी अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली, कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी व अन्य परिजन बदहवास होकर रोने लगे। घटना की सूचना दुद्धी अस्पताल से पुलिस को मेमो के माध्यम से दी गई, जिसके बाद विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जयप्रकाश अपने ससुराल सिर्फ कुछ दिनों के लिए आया था और पूरी तरह स्वस्थ प्रतीत हो रहा था। इस तरह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ना और मृत्यु हो जाना संदेह उत्पन्न करता है। फिलहाल मौत के कारणों की सटीक पुष्टि नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई।इस दुखद घटना से हरनाकछार गांव में शोक की लहर है। गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On