जय श्री राम के नारों से गुंजयमान हुआ पूरा कस्बा
छोटे-छोटे बच्चों के हैरतअंगेज कारनामे से देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु
म्योरपुर/पंकज सिंह
श्रीराम अखड़ा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को राम नवमी के आखिर दिन श्री राम अखड़ा समिति के अगुवाई में नव देवी दुर्गा एवं श्री राम माता जानकी व हनुमान जी का मनमोहक झांकी निकला गया शोभा यात्रा गुरुद्वारा मंदिर से निकल पूरे कस्बा भ्रमण किया इस दौरान एक नारा एक ही नाम जय
श्रीराम जय श्रीराम के नारों से पूरा कस्बा गुंजयमान रहा इस दौरन गांव के युवकों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाया शोभायात्रा पुनः गुरुद्वारा मोड़ स्थित शिव मंदिर आ गयी जहाँ श्रीराम आरती व दुर्गा आरती के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व कमेटी के द्वारा
बच्चो को अंग वस्त्र व सेलिब्रेशन भेट कर सम्मानित किया गया इस दौरान भाजपा नेता सोना बच्चा अग्रहरी,ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़,दीपक सिंह,बीरेंद्र सोनी,कमेटी के अध्यक्ष आशीष अग्रहरी,उपाध्यक्ष पंकज सिंह कोषाध्यक्ष सुजीत
अग्रहरी,सुजीत कुमार सिंह,शशांक अग्रहरी,,अमित रावत,प्रकाश अग्रहरी,अभिषेक अग्रहरी,प्रवीण कुमार,हरदीप सिंह,राहुल जायसवाल,जितेंद्र अग्रहरी,आलोक अग्रहरी,अंकित कुमार,शशिकांत अग्रहरी,राजन सिंह,रामु,अनान्द तिवारी,होरीलाल पासवान,अजय अग्रहरि(सोनु)रामशंकर गुप्ता,शनि अग्रहरी,आशीष,आदि मौजूद रहे।
वही सुरक्षा ब्यवस्था में म्योरपुर थाना प्रभारी अविनाश सिंह मय फोर्स मुस्तैद नजर आए।