December 23, 2024 12:50 AM

Menu

हर बच्चों को मिले समानता का अधिकार- शेषमणि दुबे

  • मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन।

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र


दुद्धी सोनभद्र विकासखण्ड अन्तर्गत बुधवार को विकास खण्ड दुध्दी के सभागार में सहायक विकास अधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता मे बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं अन्य समिति की बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के साथ कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रामचन्द्र द्वारा बताया गया कि दुध्दी ब्लाक के पाँच ग्राम पंचायत का चयन बाल मैत्री ग्राम पंचायत के रूप में किया गया है। जिसमे बिङर,रजखङ,दुम्हान, महुली,खजुरी शामिल हैं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि सभी ब्लाकों में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण के साथ ही अन्य समिति कि बैठक व कार्यशाला का आयोजन पूर्ण रूप से किये जाने हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी महोदय द्वारा आदेशित किया गया है साथ ही यह भी बताया गया चिन्हित ग्राम पंचायतो को बाल मैत्री ग्राम पंचायत के अन्तर्गत बाल सभा का गठन करते हुए ग्राम सभा मे खुली बैठक करते हुए बच्चों द्वारा चिन्हित किये गये मुद्दों की कार्ययोजना तैयार कराते हुए एक नई पहल की शुरुआत किया जायेगा
साधना मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन सामान्य, मुख्य मन्त्री कन्या सुमगला योजना, स्पान्सरशिप योजन, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी सीमा द्विवेदी द्वारा बाल अधिकार के बारें में जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास मे हम अपना अपना सहयोग दे सुधीर कुमार शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, ओ. आर. डब्ल्यू.शेषमणि दुबे,काउंसलर सुधीर कुमार शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामचन्द्र,खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वीरेन्द्र देव पाण्डेय चाइल्ड हेल्प लाइन से नीलू यादव आदि उपस्थित रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On