January 21, 2025 9:43 AM

Menu

हर वार्ड और नगर पंचायत अध्यक्ष जब भाजपा का होगा तो नगर का होगा चौमुखी विकास – संतोष शुक्ला

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला:स्थानीय नगर के डाला वार्ड नं 1 के धौठा टोला में भाजपा ने वार्ड नं 1 व 8 की संयुक्त बैठक आहूत की,जिसमें वार्ड अध्यक्ष महामंत्री और प्रभारी सहित वार्ड के तमाम लोग उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे व मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नगर चुनाव प्रभारी संतोष शुक्ला उपस्थित रहे , कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,संबोधन करते हुए मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा की नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में विकासपरक कार्य हुए हैं जिसमें नाली, खड़ंजा ,सड़क निर्माण ,स्ट्रीट लाइट ,पुलिया ,रपटा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आवास, शौचालय ,आयुष्मान भारत कार्ड, किसान सम्मान निधि ,उज्जवला योजना, गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ लोगों को मिला है उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व ने प्रदेश में गुंडाराज माफिया राज को समाप्त करके शांति व्यवस्था कायम हुआ है।

भाजपा के चुनाव जीतने के बाद आपके नगर में चहुंमुखी विकास होगा, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए संतोष शुक्ला जी ने कहा पिछले 70 वर्षों में महिलाओं को सम्मान मिला तो नरेंद्र मोदी की सरकार में युवाओं को रोजगार मुद्रा लोन के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त हुए ऐसे ही विकास परियोजनाएं हर घर तक पहुंचेंगी जब हर वार्ड में और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर भाजपा का प्रतिनिधि जब चुनकर आएगा इस अवसर पर मंडल महामंत्री एवं चुनाव संयोजक संदीप सिंह पटेल, संतोष सिंह बबलू,गिरीश तिवारी,ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष पाल, मुकेश जैन,धीरेंद्रप्रताप सिंह, मनीष तिवारी , हिमांशु बिंद ,विकास पासवान ,विमल विश्वकर्मा ,अविनाश कुमार रजत, विशाल गुप्ता, रिशु केसरी, विकास जैन, दिनेश जयसवाल, राजेश पटेल, जंगी मास्टर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा किया गया ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On