December 23, 2024 11:16 AM

Menu

“हर सांस में हो सुमिरन तेरा, यूं न बीत जाए जीवन मेरा” – व्यास पीठ। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में झूमें भक्तगण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र महावीर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा उपरांत सभी देव स्थलों को निमंत्रण उपरांत प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमयी कथा वाचन व्यासपीठ से श्री गोपाल जी महाराज द्वारा पुण्य के प्रतिफल का सद्कर्मों के रूप में एक और जहां बखान कर सन्मार्ग पर चलने को उत्प्रेरित किया l वहीं पाप कर्मों का दुष्परिणाम जीवन में भुगतने के प्रति भक्त गणों को आगाह किया।

आज मनुष्य कें अन्दर ईश्वर के प्रति प्रेम में भी दुर्भावना का वास हो रहा, व्यक्ति या तो डर से या लोभ से परमानंदघन की आराधना कर रहा जबकि व्यक्ति को निश्चल लोभ रहित होकर ईश्वर के प्रति आस्थावान होकर प्रेम करना चाहिए l भक्ति संध्या गीत वाद्य यंत्रों के बीच ईश्वर की आराधना – ” हर सांस में हो सुमिरन तेरा, यूं न बीत जाए जीवन मेरा ” व ” हमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आएंगे कैसे आएंगे भगवान, चंचल मन को नहीं संवारा कैसे आएंगे भगवान मन का मैल नहीं धोया तो कैसे आएंगे भगवान ” भक्ति रस से सराबोर गीत गाकर भक्त गणों को झूमने पर विवश कर दिया l उधर कलश स्थापना से पूर्व ‘ओम कलशस्य मुखे विष्णु:, कंठे रुद्र समाश्रिता l मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा,मध्ये मातृगणा : स्मृता:!! वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना एवं देवताओं का आह्वान किया l तत्पश्चात भक्त जनों द्वारा व्यासपीठ की आरती हुई और महाप्रसाद का ग्रहण भक्त गणों ने किया l रात्रि 7:00 बजे से संगीतमयी संध्या का श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण दिनांक 4 मई से 11 मई 2023 तक धाराप्रवाह चलेगा l शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक शुद्धि व पुरुषार्थ के लिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने भक्तजनों से कथा स्थल पहुंचने की अपील व्यासपीठ एवं आयोजक मंडल द्वारा किया गया l इस मौके पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन, मुख्य जजमान प्रमोद गुप्ता, अर्धांगिनी व निलेश गुप्ता, अर्धांगिनी व प्रेमचंद आढ़ती,डॉक्टर संजय गुप्ता, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, भोला आढ़ती, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैयालाल, चंद्रधर गुप्ता, अरुण कुमार जयसवाल, अमरनाथ, प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, अरुण तिवारी, संदीप गुप्ता, पीयूष अग्रहरी, सोनू जयसवाल , ऋषभ मिश्रा, बंधन अग्रहरी, सुरेश गुप्ता, सेवानिवृत्त लेखपाल नरेश अग्रहरी, प्रमोद चंद्रवंशी सहित भारी संख्या में मातृ शक्ति स्वरूप महिलाएं व भक्त गण उपस्थित रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On