February 7, 2025 1:36 AM

Menu

हल्की रिमझिम बरसात से विद्युत सप्लाई बेपटरी मनमाना कटौती से आम जनजीवन अस्त व्यस्त।

Report- Jitendra Chandravanshi (Duddhi-Sonbhadra)

  •  👉कल सुबह से लेकर आज सुबह तक मात्र 1 घंटे लगभग सप्लाई बिजली की।
  • 👉सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त,व्यापार मंडल आदि ने विद्युत विभाग पर उठाए गंभीर सवाल।

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत कई गांव की बिजली 25 से 30 घंटे से गुल है, मनमाना बिजली कटौती हल्की फुल्की बारिश के कारण फाल्ट का रोना रोकर उपभोक्ताओं का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा, विश्व का अजूबे में अगर दुद्धी की बिजली की आपूर्ति का अगर उपभोक्ता स्थान दे तो शायद प्रथम पायदान पर दुद्धी की विद्युत अनियमितता होगी,क्योंकि बारिश की हल्की बूंद से यहां बिजली आपूर्ति प्रभावित हो जाती है, चक्रवाती तूफान ” यास ” के भय से खौफजदा दुद्धी की बिजली आपूर्ति प्रभावित जैसे आये दिन होते रहती है।

उपभोक्ताओं का मनमाना कटौती से जीना मुहाल हो गया है, तकनीकी के दुनिया में हर कार्य जहां ऑनलाइन डिजिटल इंडिया से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा है , ऐसे में मनमाना कटौती समझ से परे है।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदार लोग के कारण डिजिटल इंडिया के युग में हल्की बरसात के बाद बिजली का कटौती किया जाना दुर्भाग्य की बात है, सेवानिवृत्त वनकर्मी अवधेश कुमार श्रीवास्तव, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि विद्युत विभाग के लोग इतने बहादुर हैं कि तूफान के डर से 2 दिन पूर्व ही मनमाना कटौती कर देते हैं ऐसे लोगों को व्यंग कसते हुए कहां की प्रशस्ति पत्र गैर जिम्मेदार विद्युत कर्मियों को देना चाहिए, चिकित्सा विभाग पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग आदि करोना वारियर्स आजाद देश में गुलामी की परिचायक मनमाना कटौती से घर परिवार के लोग मानसिक अवसाद विद्युत कटौती के उत्पीड़न से हो रहे है।

उधर आंदोलन व्यापारी और जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर कर कभी भी कर सकते हैं, शासन प्रशासन के लोगों द्वारा जब एसडीओ चंद्रशेखर कुमार से बात की गई तो 7 घंटे के बाद बिजली आने की बात कहीं गई, जिससे बिजली आने की संभावना कब होगी कोई ठोस पुख्ता सूचना विद्युत विभाग द्वारा नहीं दी जा रही है, जिससे आक्रोशित लोग कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं जिसके जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On