डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के समीप शनिवार शाम लगभग 6 बजे बाइक सवार हाईवा एवं बाइक सवार आमने-सामने जाकर भिड़ गए जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने दोनों घायल को 108 नंबर एंबुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार शिव मुरत उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र सूरज लाल, रामबली उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र विजय बहादुर निवासी गुरमुरा से रुदौली जा रहे थे जैसे ही वैष्णो मंदिर के पास पहुंचते चोपन के तरफ से आ रही हाईवा ने सामने से टक्कर मार दिया।