एक साल से भी अधिक समय से बंद पड़ी है हाइ मास्ट लाइट
म्योरपुर /प्रशांत दुबे
म्योरपुर विकासखंड के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के आश्रम मोड़ पर बीते एक साल से अधिक समय से हाई मास्ट लाइट बंद पड़ी हुई है।

स्थानीय दुकानदारों सहित ग्रामीणो ने बताया कि हाई मास्ट लाइट खराब होने की वजह से रात में विषैले जीव जंतुओं जैसे सांप,बिच्छु के दुकान के अंदर आने का खतरा शाम होने के बाद किसी भी समय बना रहता है। विकासखंड म्योरपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतो में इन दिनों सांप काटने का मामला हर सप्ताह आता ही है। इन विषैले जीव जंतुओं के काटने से जहां लोगों की मृत्यु हो जाती है एवं अगर लोग जीवित भी रहते हैं तो कई तरह की परेशानियां होती हैं। स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणो ने बताया कि पं गोविंद वल्लभ पंत जी की प्रतिमा के पास लगा हाई मास्ट लाइट हिंडालको रेणुकूट की तरफ से कुछ वर्षो पूर्व लगवाया गया था,जो बीते एक साल से अधिक समय से ऊपर हो गया हैं लेकिन यह रात के समय खराब होने के वजह से बंद रहता है, जिसकी वजह से स्थानीय दुकानदार एवं छोटे बच्चे,महिलाएं ,बुजुर्ग आदि लोग जो की यहां पर शाम के समय में अपने रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए इस मार्केट में आते है।आपको बताते चलें कि आश्रम मोड़ का तिराहा छह ग्राम पंचायत को जोड़ता है, इन ग्राम पंचायत में निवास करने वाले लोगों का यह मुख्य बाजार है। बावजूद इसके अभी तक हाई मास्ट लाइट चालू न होना यहां के लोगो के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।ग्रामीण विशाल अगृहरि,मो इलियास,संजय भारती,प्रेमदयाल,सूरज,मुकेश,सुनील सोनकर,केशव,अशोक,सौरभ मद्धेशिया,उज्ज्वल राय,विनीत मोदनवाल,नसीम,शाह मोहम्मद और समाजसेवी प्रशांत दुबे ने इस हाईमास्ट लाइट को जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग की है।
















