February 6, 2025 9:16 AM

Menu

हाट शाखा केन्द्र वैनी में किसानों के साथ नाइंसाफी, ट्रैक्टर पर लदे धान की बोरी चोरी।

सोनभद्र/ सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य-

हाट शाखा  कार्यालय नगवां के सामने रोड पर कई दिनो से खड़े किसानों के धान से लदा ट्रैक्टर पर से बुधवार की रात चोरों ने एक बोरी धान चुरा ले गये चोर पीड़ित पंकज सिंह ने घटना की प्राथमिक सूचना थाना रायपुर पुलिस को दे दी है, लेकिन अरून त्रिपाठी प्रभारी हाट शाखा नगवां ने पीड़ित किसान की शिकायत लेने से इंकार कर दिया।

पंकज सिंह ने बताया कि मेरे बाबा कृष्ण कुमार सिंह के नाम से आनलाईन सत्यापन 357 कुंतल धान बिक्री के लिए बनवाकर हाट शाखा वैनी पर लेकर गये तो 16 जनवरी को एक ट्रैक्टर धान की खरीदी हुई लेकिन दो ट्रैक्टर धान की खरीद आज कल करते करते  टालमटोल करते रहे और करीब पन्द्रह दिन का समय गुजर गया फिर किसान की धान खरीद नहीं हुई और बुधवार की रात में हाट शाखा वैनी के सामने सड़क के किनारे पर खड़ा किसान के धान लादा ट्रैक्टर पर से एक बोरी धान चोर चुरा ले गये।

इस संदर्भ में दूरभाष पर पूछे जाने पर अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारे हाट शाखा नगवां कार्यालय के परिसर में से किसी किसान की धान की चोरी नहीं हुई है और हाइब्रिड के धान की खरीदारी शासन के निर्देशानुसार बंद है ।जबकि प्रभावशाली लोगों का हाईब्रिड धान अटैच मीलरों के यहां आज भी भेजा जा रहा है।इसी तरह श्री राम जायसवाल गोटीबांध का आन लाइन आवेदन नवम्बर के प्रथम सप्ताह में किया गया है लेकिन आज कल करते करते खरीद नहीं हो सकी है।धान न खरीदने से क्षुब्ध होकर एक फरवरी को हाट शाखा केंद्र वैनी के सामने अपने धान को जलाने का निर्णय लिए हैं।इसी तरह हीरालाल मौर्य तेलाड़ी ने बताया कि मेरा छप्पन कुन्तल धान की खरीद के लिए नवंबर से ही आन लाइन आवेदन है लेकिन आजकल करते करते नहीं खरीदा गया।क्षेत्र प्रभावशाली लोगों का धान की खरीद हो चुकी है लेकिन मध्यम वर्गीय किसानों की खरीदारी नहीं हुई है।

हाइब्रिड की धन की खरीद बंद होने की शासना देश से जनपद के असंचित क्षेत्रों के किसानों के पास समस्या आ गयी है नगवां विकास खंड क्षेत्र पूर्णरूप से असिंचित होने के कारण यहाँ के किसान हाइब्रिड धान की खेती अधिक से अधिक करते है और क्षेत्र में  धानक्रय केन्द्रो पर हाइब्रिड धान की खरीद बंद होने से किसानों के सामने बच्चों की पढाई बिटिया की शादी सहित अन्य कई समस्या आ गयी है इसके कारण नगवां क्षेत्र में किसान हाइब्रिड धान की खरीद बंद होने से नाराज व मायुस है।

अशोक जायसवाल पुत्र श्री राम जायसवाल निवासी गोटीबांध ने जागरण को बताया कि अगर हमारे धान की खरीद नहीं हुई तो एक फरवरी को हाट शाखा केंद्र के सामने धान को जला देंगे।हाट शाखा प्रभारी के द्वारा खरीदे गए समस्त किसानों की जाच किया जाय।किसका आनलाइन नम्बर था और किसका खरीद किया गया है।यहीं नहीं जांच करनें पर यह भी तथ्य सामने आएगा कि कितने ब्यपारियों के धान की खरीद की गई है।एक फरवरी को धान जलाने के बाद किसानों का उग्र आंदोलन भी शुरू हो जाएगा।सभी पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On