सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-चतरा क्षेत्र के रामपुर वरकोनिया थाना क्षेत्र के करौंदिया ग्राम पंचायत टोला (अवरहिया) में बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर पलटने से चालक शहीत दो युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर परकोनिया थाना अंतर्गत निवासी सुनील विश्वकर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र रमेश विश्वकर्मा खुद अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई के लिए करौंदिया गया हुआ था साथ में विकास बिंद उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश बिंद साथ में गया हुआ था खेत जुताई के समय ट्रैक्टर उबर खाबड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे
घटनास्थल पर ही अफरा-तफरी मच गया घटना के संमध मे बताया जाता है की टैक्टर चालक सुनील विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम करवनिया थाना थाना रामपुर वरकोनिया ट्रैक्टर से अपना खेत जोताई कर रहा था खेत उबड़ खाबड़ होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक सहित विकास बिंद उम्र 14 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश बिंद ट्रैक्टर से दबकर दो की मौत हो गई। रामपुर वरकोनिया पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गयी है।