दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं को शुक्रवार प्रातः लगभग 7:30 बजे लेकर मैजिक वाहन जैसे ही गरदरवा से दुद्धी की ओर आ रहीं थीं अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी का सिस्टम फेल हों गया और ड्राइवर का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया जिसके कारण सरस्वती बाल विद्या मंदिर दुद्धी स्कूल के छात्र-छात्राएं घायल हों गये l स्थानीय लोगों की माने तो वाहन पेड़ से जाकर टकरा गया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था l घटना में घायल हादसे के शिकार सभी बच्चों को आनन – फानन में विद्यालय के
प्रधानाचार्य द्वारा दूसरी वाहन से बच्चों कों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया l जहाँ बच्चों का इलाज प्रधानाचार्य अनिल तिवारी की उपस्थिति में चल रहा है बावजूद अभिभावकों की बात को गंभीरता से नहीं लिया गया l जिसके कारण यह दुर्घटना घटी l विद्यालय प्रशासन के पास दूसरी नई गआरटीओ इसकी पड़ताल कभी विद्यालयों के वाहन का नहीं करता l लोगों की माने तो साक्षात ईश्वर ने बच्चों को बचा लिया वर्ना जान माल की बड़ी क्षति हो सकती थी l