डाला/अनिल कुमार अग्रहरी/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सुभाष पेट्रोल पंप के सामने शनिवार लगभग 5:00 बजे दुद्धी से राबर्ट्सगंज जा रहा बाइक सवार को टिपर ने मोड़ते हुए टक्कर मार दिया जिसमें दो बाइक सवार घायल हो गए घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से निजी वाहन से चोपन अस्पताल
पहुंचाया घायल में राम आश्रम उम्र 25 वर्ष व जाकिर उम्र लगभग 27 वर्ष को चोपन अस्पताल भेजवाया गया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने टिपर व बाइक को साइड कराते हुए कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुटी