सोनप्रभात लाइव
सोनभद्रः शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में उप कृषि निदेशक कार्यालय मंगुराही के कनिष्ठ लिपिक राघवेंद्र कुमार की मौत हो गई जानकारी होने पर मृतक के स्वजन के साथ ही विभागीय अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।
जालौन जनपद के कोच गांव निवासी राघवेंद्र कुमार लंबे समय से उप कृषि निदेशक कार्यालय मंगुराही कार्यालय में तैनात थे। वह परिवार समेत अंबेडकर नगर में किराये पर रहते थे। शनिवार की रात करीब आठ बजे वे बाइक से बगैर हेलमेट लगाए घर से सामान लेने के लिए बाजार निकले थे। चंडी तिराहे पर फ्लाईओवर के नीचे से वह बाजार की ओर जा रहे थे, उसी दौरान बंगल से एक वाहन गुजरा। उससे बचने के लिए के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर पिलर से टकराने के कारण सिर में गंभीर चोटें आई लंबे समय से उप कृषि निदेशक कार्यालय मंगुराही कार्यालय में थे जानकारी होने पर स्वजन के साथ में ही मौके पर पहुंची पुलिस राघवेंद्र को जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिए।