डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
डाला सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र के इंडियन बैंक के सामने हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना में हाइवा वाहन भाग रहे। पुलिस ने पकड़कर चौकी परिसर में खड़ा करा लिया। आज रविवार शाम लगभग सात बजे मोटरसाइकिल सवार साप्ताहिक बाजार कर इंडियन बैंक के सामने रोड पास कटींग से निकल रहा था कि रेणुकूट की ओर जा
रहे तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गया जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई घटना में बाइक सवार रफीक उम्र 45 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी बाड़ी आकाश गंगा के पीछे नई बस्ती डाला घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर ब्रेकर बनाए जाने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कर यातायात बहाल कराया। शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गए।