February 6, 2025 7:22 PM

Menu

हापुड़ की घटना से व्यथित अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया.

  •  संयुक्त बार एसोसिएशन के बैठक के उपरांत परिसर में हुई जमकर नारेबाजी.

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर अंतर्गत बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट एवं सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में दोनों बार संगठन के अधिवक्ताओं द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज को लेकर बैठक में कड़ी भर्त्सना की गई और दोषियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई संबंधित जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक के खिलाफ स्थानांतरण की कार्यवाही , लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को आर्थिक मुआवजा प्रदान करने, अधिवक्ताओं पर मनगढ़ंत झूठे मुकदमे प्रदेश में वापस लेने,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, आदि मांगों को लेकर प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला बार काउंसिल आप उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में न्यायालय परिसर में दहन कर जमकर भड़ास निकाल l

इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट सिविल बार एसोसिएशन के सचिव रामेश्वर प्रसाद राव पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह, रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट,नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जवाहर लाल,व दुद्धी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार ,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रहरि, पवन कुमार दुबे, राकेश कुमार जसपाल सिंह,व सत्यनारायण यादव,शंभू रवानी,छोटेलाल अग्रहरि,आशीष कुमार गुप्ता, राकेश कुमार अग्रहरी, अजय धनेन्द्र जायसवाल,शंन्नो बानों एडवोकेट रेणुगुप्ता, रेणुवंती एडवोकेट दीपिका चन्द्रवंशी एडवोकेट, सौरभ रवानी आदि सैकड़ो अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On