दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र । यूपी के हापुड़ जिले में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए बर्बरता को लेकर दुद्धी बार व सिविल बार के अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया ,दोनों बार के अधिवक्ताओं ने बैठक कर अधिवक्ताओं के हित कई प्रस्ताव पास किये गए ,अधिवक्ताओं ने हापुड़ में घटित घटना का निंदा करते हुए सरकार जे मांग किया कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका तत्काल स्थानांतरण किया जाए ,घटना में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए ,अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाए ,अधिवक्ता हापुड़ में घटित घटना की निंदा व भर्त्सना करते हुए बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत हो हड़ताल पर चले गए|उन्होंने उपरोक्त मांगों को लेकर कचहरी परिसर से जुलूस निकाला और समूचा क़स्बा भ्रमण कर नारेबाजी करते तहसील मुख्यालाय पहुँचे जहाँ तहसीलदार अरुण गिरी को मुख्यमंन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा|इस मौके पर दुद्धी बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी, सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी , प्रभु सिंह कुशवाहा ,दिनेश कुमार ,आनंद गुप्ता ,आशीष गुप्ता ,पीसी गुप्ता प्रेमचंद यादव सत्यनारायण यादव आशीष गुप्ता समेत भारी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहें|उधर गाजियाबाद के अधिवक्ता मोनू चौधरी को बदमाशों ने तहसील में गोली मार दी जिसे उनकी मौके पर मौत हो गई। खतरनाक को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। अधिवक्ताओं ने कहा कि घायल अधिवक्ता को 10 लाख मुआवजा तथा मृतक अधिवक्ता को 50 लाख मुआवजा सरकार दे और अपराधियों को कानून के हवाले करते हुए अपराधों पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाऐ। अगर सरकार के द्वारा शीघ्र कम नहीं उठाया गया तो अधिवक्ता प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। अधिवक्ताओं ने कहा कि आए दिन कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के खिलाफ मारपीट गोलाबारी कर मौत के घाट उतर दिया जा रहा है और पुलिस प्रशासन शासन मुख दर्शक बना हुआ है।